Sunday, December 27, 2009

Muharram in Galiakot...source Patrika.com

"देश की तरक्की के लिए जिएं""

 दाऊदी बोहरा समाज के मोहर्रम पर्व के तहत शनिवार दोपहर तीन बजे गलियाकोट दरगाह की नुर मस्जिद में सूरत के जामिया के उस्ताद शेख केजार भाई खेडी वाला की सदारत में मजलिस का आयोजन हुआ। इस दौरान इमाम हुसैन की याद में मातम मनाया गया। शेख केजार भाई ने मोमिनों को आपस में अमन-चैन से रहने की नसीहत दी। उन्होंने देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए जीने का आह्वान किया। मजलिस के दौरान सबीलें कमेटी की ओर से शीतल पेयजल एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए।

मजलीस के पहले दरगाह परिसर में शेख केजार भाई के सान्निध्य में कुरान की तिलावती व मातम के साथ जुलूस निकला। यह मुख्य दरवाजे से नुर मस्जिद पहंुचा। मोहर्रम की दसवीं के पूर्व रात्रि में मगरीब की नमाज हुई। दरगाह में जियारत कर मातम मनाते हुए खुदा से दुआ मांगी।