मस्जिद की ज़मीन का मुहर्त 1 सफ़र 1400 ( 20 दिसम्बर 1979 ) को आका मौला सय्येदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब (त.उ.श.) के हाथो " किबला " की जगह पर ही सीमेंट व रेत लगा कर इट रखी, आपने यह किबले की नीव बड़ी खुशी और उमंग के साथ रखीं | आपने यह मुहरत, मस्जिद की ज़मीन पर ही दोपहर की नमाज़ अदा करके किया | 10 रमज़ान 1402 हिजरी को मस्जिद का काम प्रारम्भ हुआ |