चीतरी. गलियाकोट मोहम्मदीया कॉलोनी में बर्ड फीडर वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि कलक्टर थे। अध्यक्षता आमिल तेजुन भाई ने की। विशिष्ट अतिथि मुल्ला भाई व सागवाड़ा के उपखण्ड अधिकारी के.सी. लखारा थे। अतिथियों ने परिन्दों के संरक्षण के लिए प्रभावी पहल करने का आह्वान किया। प्रभारी शेख जाफर अली चीखलीवाला ने कहा धर्मगुरू बोहरा समाज के लिए ही नहीं अपितु हर समाज के विकास की कामना रखते हैं। समारोह में अतिथियों ने बर्ड फीडर वितरित किए।
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा. महेन्द्रसिंह जाखड़, थाना प्रभारी अमरपुरी गोस्वामी, नायब तहसीलदार संग्रामसिंह चौहान सहित समाजजन मौजूद थे। समुदाय के लोगों ने गलियाकोट के लक्ष्मणगंज बाजार, दरगाह परिसर, मोहम्मदीया कॉलोनी व जुमात हाल परिसर में आतिशबाजी की गई। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, गुजरात, मध्यप्रदेश से आए जायरीन ने गलियाकोट दरगाह की जियारत कर धर्मगुरू की उम्रदराजी की दुआ की।