Friday, December 31, 2010

4 Jan 2011 - Partial Solar Eclipse @ 05:51:42 PM in Galiakot

                      4 Jan 2011 - Partial Solar Eclipse

(Saros 151, umbral mag. 0.857, max. eclipse 05:51:42 PM
partial: Indian Time 03:40:11 PM to 08:00:52 PM Tuesday January 4, 2011)

A partial eclipse will be visible in northern Africa, the Middle East, most of Europe, and western Asia.

Click  here  for Animated Solar Eclipse Time and Location  (Please add 9 hours to shown time)

Thursday, December 30, 2010

Wednesday, December 29, 2010

Monday, December 27, 2010

Shopping at Galiakot...

On the auspicious celebration of Aqa Mola's 100th Milad,I have plan to Promote Business at Galiakot through this website.

New Section for Business and Shops at Galiakot is coming up. Please contact me if you want to promote or add your business listing in it... Its totally FREE...

Friday, December 10, 2010

Tuesday, December 7, 2010

Sunday, November 28, 2010

Mazare Fakhri Renovation

Mazare Fakhri Renovation

AbdulQader Bhai Saheb visited Mazare Fakhri and install all GOOMBAD over Dargha on 16th of Zilhajj tul Haram 1431

Mazare Fakhri in Silver

Mazare Fakhri in Silver

Prepared By Fakhruddin Khanji.

Few Photos to OLD GALIYAKOT

Old Galiakot (GAAM)

Friday, November 26, 2010

Sunday, September 12, 2010

Shitla Mata History!!! (Never seen before on Internet)

वागड़ प्रदेश के सुविख्यात देव मंदिरों में शीतला देवी मंदिर गलियाकोट,विजवा माता का मंदिर, आशापुरजी और त्रिपुरा सुंदरी (तलवाडा) के मंदिर की प्रतिमाए प्रमुख है | शीतला माता की प्रतिमा स्वयंभू व श्वेत (white) पत्थर की बनी हुई है, जो लगभग १३ फीट लम्बी है | देवी के बालो व चोटी का गढ़न, हाथो में कंगन स्पष्ट रूप से दिखाई देते है | शीतला माता के शरीर का आधे से अधिक भाग ज़मीन में है देवी का यह अनूठा स्वरूप देखकर आश्चार्य होता है |

मंदिर में किसी भी प्रकार का शिलाभिलेख प्राप्त न होने से इस मंदिर के निर्माण काल के विषय में निश्चित नहीं कहा जा सकता | निज मंदिर के बाहर कुए की ओर जमीन में गड़े हुए दो विशाल प्रस्तर खंड है, जिन पर सूर्य-चन्द्र की आकृति उत्कीर्ण की गई है, निचे कुछ लेख भी लिखा गया है, किन्तु प्रायः ये अस्पष्ट है यह कहा जाता है कि गलियाकोट का प्राचीन दुर्ग तत्कालीन डूंगरपुर के वंशजो के अधीन था |  ग्राम इसे दुर्ग में था उस समय यह सारा क्षेत्र घने जंगलो से आच्छादित था, इस घने बन में " माँ शीतला" स्वयं प्रकट हुई  इसकी महत्ता तत्कालीन राजा को ज्ञात हुई, जिससे उन्होंने उस स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया | आज भी इस देवी के मंदिर की संपूर्ण देखभाल , सुरक्षा व मंदिर वयवस्था डूंगरपुर राज-वंश के अधीन है |
स्वयंभू देवी शीतला की घटना जो इस जगह के लोगो में दन्त कथा के रूप में प्रचलित है, वो इस प्रकार है :
पावागढ़ (गुजरात) में ( प्रतिहार वंश ) पत्तईसिंह नाम का राजा था, तत्कालीन राजमहिशिया नवरात्रि के उत्सव पर प्रायः नृत्य किया करती थी | इन औरतों के साथ गरबा नृत्य में "माँ भगवती" सुंदर औरत का रूप धारण कर नवरात्री के नवो दिन गरबा खेलने प्रायः आती रहती थी | नवरात्री के आयोजन में ढोल मृदंग-मंजीरे बजाने वाले व्यक्ति को इस सुंदर औरत को देखकर आश्चर्य हुआ कि यह रूपवाली स्त्री कोन है? इस व्यक्ति ने जाकर राजा पत्तईसिंह को कहा, " राजन एक अत्यंत रूपवती स्त्री प्रायः खेलने आती है, जिसका सोंद्रय और नृत्य देखने योग्य है | यह रूपवती स्त्री कौन है ? कहा से आती है ? यह ज्ञात नहीं है, राजा इस रूपवती स्त्री का सोंद्रय और नृत्य देखने के प्रयोजन से गरबा आयोजन स्थल पर उपस्थित हुए जब गरबा का आयोजन प्रारंभ हुआ, उसमे अत्यंत रूपवती स्त्री को देखकर राजा को आश्चार्य हुआ उसके सोंदर्य से प्रभावित होकर राजा ने उसकी साडी का पल्ला पकडे हुए उसे अपने राज महल में ले जाने कि चेष्टा की |
"माँ" ने असली रूप में प्रकट होकर वरदान माँगने को कहा, किन्तु राजा ने वरदान से इनकार कर महलों में आने का आग्रह किया राजा की इस प्रतिकिर्या-दुर्भावना को देखकर "माँ" ने राजा को श्राप दिया - " तेरे राज्य पावागढ़ का पतन होगा, मैं तुम्हारे इस परिक्षेत्र में नहीं रहूंगी ! " यह कहकर "माँ" अदृश्य हो गई और राजस्थान राज्य के डूंगरपुर जिले में माही तट पर स्थित गलियाकोट नामक ग़ाव के पश्चिम की ओर "माँ" ने अपना स्वरूप प्रकट किया |
देवी के मंदिर में देवी की मूर्ति जमीन से बहार ३ फीट निकली हुई हे, इसका शेष भाग जमीन के भीतर है सम्पूर्ण मूर्ति लगभग १३ फीट से भी ज्यादा लंबी है |
"माँ शीतला" की यह प्रतिमा स्वयं इस स्थल पर कैसे  प्रकट हुई ? इस गटना की कहानी भी अनोखी है यह माना जाता है कि वर्त्तमान में जहा "माँ" भगवती का स्थल है, वहा पूर्व में घना जंगल था, जिसमे शेर, चीते आदि हिंसक पशु निवास करते थे | आसपास कोई बस्ती नहीं थी | इस जंगल में ग्वाले अपने गायो को चराने आया करते थे | एक ग्वाला भील जाति का था | शाम को ग्वाला जब गायो को लेकर घर पहुचता और गाय का दूध निकलता तब, उसे यह संदेह हुआ कि गाय इतना कम दूध क्यों देने लगी है ? इस शंका के समाधान हेतु दुसरे दिन से उस श्वेत गाय कि पूरी रखवाली हेतु गाय के पीछे-पीछे ग्वाला रवाना हुआ  | गाय सीधे झाड़ी में घुसकर "माँ" कि प्रतिमा पर दूध कि धार छोड़ रही थी |  यह देखकर ग्वाले को आश्चर्य हुआ, शंका के मारे ग्वाले ने दूध कि धार पड़ी मिटटी को खोद दिया, थोड़ी गहराई तक पुह्चा ही था कि एक पत्थर कि बनी प्रतिमा सामने आई, जिसके एक हाथ में खड्ग और दुसरे हाथ में खप्पर ले रखा था , यह देखकर ग्वाले को और आश्चर्य हुआ इस प्रतिमा को देवी मानकर पूजा करने का इरादा करता हुआ घर लौटा, रात को जब ग्वाले के सपने में "माँ" ने कहा कि मैं पावागढ़ से निराश होकर यहाँ आई हु, मेरा मुख अग्नि-कोण पावागढ़ कि ओर है मैं प्रसन्न हु आज से तू मेरा पुजारी रहेगा | आज भी शीतला देवी के पुजारी मकवाने भील जाति के है |
"माँ" के इस रहस्य कि घटना तत्कालीन राजा के सामने आई राजा स्वयं इस स्थल पर पहुचे
इस प्रतिमा को देखकर राजा ने उस स्थल पर साधारण झोपड़ी बनाकर दैनिक पूजन करने की व्यवस्था कराई तत्पश्चात डूंगरपुर के राजवंश ने इस देवी को अपने कुल देवी मानकर अपने
अधीनस्थ कर इसके मंदिर समूह का निर्माण कराया |
इस प्रकार गलियाकोट तीर्थ शीतला माता  का मंदिर गुजरात राज्य का विख्यात धार्मिक स्थल "पावागढ़" से सम्बन्ध रखता है |  यहाँ तक कि गुजरात के गाये जाने वाले लोकगीत "गरबा" में पावागढ़ व गलियाकोट शीतला देवी से सम्बंधित अनेक लोकगीत गरबा नृत्य में गाये जाते है | वर्त्तमान में शीतला माता का यह तीर्थस्थल महारावल श्री लक्ष्मंसिन्ह्जी डूंगरपुर द्वारा स्थापित "देवस्थान निधि" उदयविलास के अंतर्गत है |
 नवरात्री महोत्सव कि अष्टमी पर यहाँ विशाल मेले का रूप हो जाता है | इस अवसर पर शीतला माता कि प्रतिमा को सोने चांदी के आभुषानो द्वारा श्रृंगार किया जात है | शीतला देवी के मंदिर के अतिरिक्त यहाँ ओरी-माताजी, मोतोझरा, अछबड़ा आदि देवी प्रतिमाओ के मंदिर भी है , जहा सेकड़ो यात्री दर्शन का लाभ लेते है |

Thursday, August 26, 2010

Syedi Fakhruddin Shaheed History-Part 3 (Hindi Version)

Syedi Fakhruddin Shaheed History-Part 1
Syedi Fakhruddin Shaheed History-Part 2 (Hindi Version)
बाबजी के कब्र के एक पाषण (पत्थर) ने गलियाकोट के अनेक पाषाणों (पत्थरो) को खड़ा कर दिया पत्थर से पत्थर मिले, और बाबजी की मज़ार ही नहीं बनी, बल्कि एक छोटा-मोटा गॉव का रूप स्वरूप बनता बदलता हुआ चला आया वर्त्तमान में इस स्थल पर खड़े आधुनिक भवन उनकी ताज़ी स्मृति को ताजा कर देते हे |
कहते हे की जब सय्येदी फखरुद्दीन राजस्थान राज्य के डूंगरपुर नामक जिले के सागवाडा कस्बे में आ रहे थे, उस समय इन पर डाकुओ ने अचानक हमला कर दिया|  इस मुडभेड में उनके लगभग सभी साथी मारे गए सिर्फ यही बचे थे,इतने में नमाज़ अदा करने का समय हो गया, आपने मगरिब की नमाज़ पढ़ी जब आप नमाज़ पढ़ चुके, तब पीछे से डाकुओ ने पुनः उन पर हमला कर दिया
जब गलियाकोट के आपके अनुयायियों ने यह बात सुनी, सभी लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुचे लेकिन अनुयायियों के पहुचने से पूर्व ही स्य्येदी फखरुद्दीन शहीद हो चुके थे इस्लाम के रिवाज़ के मुताबिक़ बड़े सम्मान के साथ आपकी इसी घटनास्थल पर दफनाया गया उसी जगह आज सय्येदी फखरुद्दीन शहीद की कब्र हे |
कहा जाता हे कि जो कोई यात्री आपकी कब्र कि जियारत के लिए आते थे, वे अपना नाम, वंश, और अपने गॉव का नाम मस्जिद या कुब्बे में लिखा दिया करते थे| मज़ार कि दीवारों पर महान व्यक्तियों के द्वारा सय्येदी फखरुद्दीन शहीद कि मह्हता व प्रशंसा में लिखी अनेक पंकित्य थी |
इसी तरह दाऊदी वंश के महान वाली और दाइयो के हस्ताक्षर जो उन दीवारों पर पाए गए उनमे से कुछ प्रख्यात नाम इस प्रकार हे :

सय्येदना इस्माइल बदरुद्दीन
सय्येदना शेख आदम सफिउद्दीन
सय्येदी अब्दुल्कादर नजमुद्दीन
सय्येदी शेख शुजाउद्दीन
शेख लुकमान जी

सय्येदी जीवाभाई वल्द सय्येदी लुकमान जी के शब्द हे कि " मैने स्यवं मज़ार में किये गए उल्लेख को देखा व पढ़ा है, किन्तु कुछ समय बाद मज़ार के जीर्णोद्धार कार्य में दीवारों पर अंकित पंक्तिया नष्ट हो गयी |इस प्रकार बाबजी कि प्रसिद्धि सब जगह फ़ैल गयी स्य्येदी फखरुद्दीन शहीद
के निधन कि घटना का समय आज से लगभग ९०० वर्ष पूर्व माना जा सकता है |

Wednesday, August 25, 2010

Syedi Fakhruddin Shaheed History-Part 2 (Hindi Version)

Syedi Fakhruddin Shaheed History Part-1

उन दोनों ने उनको सलाह दी की अगर यहाँ का कोई राजा इस्लाम कबूल कर ले तो आपका कार्य होना संभव हे यह भी संकेत दिया की राजा का प्रधानमंत्री यदि आपके काबू में आ जावे तो भी ये काम संभव हे | राजा उनके कथन के विपरीत कोई कार्य नहीं करते , अगर आप उस पुजारी को अपने वश में कर ले तो आपका काम संभव हो सकता हे |

अब्दुल्लाह साहेब खंबात के उस मंदिर तक पहुच गए और अपनी आध्यात्मिक शक्ति और ज्ञान से उन्होंने पुजारी को अपने वश में कर लिया | पुजारी ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. इसके पश्ताच आप इनके पास ठहरे और पुजारी को धर्म सम्बन्धी शिक्षा दी. कुछ समय के बाद अब्दुल्लाह साहेब ने पुजारी जी को मंत्री भारमल को अपने वश में करने को कहा. एक समय बाद मंत्री भारमल ने इस्लाम कबूल कर लिया और मूर्ति पूजा छोड़ कर नमाज़ अदा करने लगे | मंत्री भारमल के इस कार्यकलाप की जानकारी के कुछ संकेत राजा को मिलते रहे | सही तथ्य की जानकारी के लिए कुछ लोग पाटन से खंबात आते जाते रहते थे|  वे राजा को मंत्री भारमल की शिकायत पुह्चाते रहे किन्तु राजा अपने वफादार व जिम्मेदार मंत्री पर इस प्रकार के गलत आरोप एकदम केसे स्वीकार करते ? जब चुगलखोर बार बार राजा के कान भरने लगे तब राजा ने कहा कि जब तक मै अपनी आखों से न देख लू तब तक मै यकीन नहीं कर सकता | पुनः चुगलखोर मौका देखकर राजा को साथ लेकर वहा पहुचे जहा भारमल नमाज़ पढ़ रहे थे . इसे देखकर राजा को आश्चर्य हुआ|  वफादार अफसर की इस क्रिया को देखकर राजा को क्रोध आया .वे अपने मंत्री भारमल से कहने लगे " आप जो कुछ कर रहे हे वो ढीक नहीं हे "
तब भारमल ने अदब से कहा " मैंने जो कार्य किया हे वहा कोई गलत नहीं हे , किन्तु मेरे खिलाफ आपको भड़काने वालो ने गलत देखा हे मैंने इस समय एक सांप देखा था जो इस कमरे में घुस आया था मैंने इसे झुककर पुनः देखा तब वह देखाई नहीं दिया अतः मै एक बार पुनः लेट कर देख रहा था | मंत्री की इस बात पर राजा संतुस्ट न हुए राजा ने अपने नौकरों से कहा इस संदूक अ उसके आस पास पड़ी सामग्री को हटाकर देखो कोई सांप हे या नहीं ? संदूक हटाते ही एक सांप फुंकारता हुआ सामने आया इस पर लोग शर्मिंदा हो गए इस प्रकार भारमल की रक्षा हुई और इज्जत बची.

अब्दुल्लाह साहेब की आध्यत्मिक शक्ति का एक अन्य करिश्मा एस प्रकार हे . कहा जाता हे कि इसी मंदिर में एक लोहे का हाथी, बिना सहारे के मंदिर के मध्य भाग में लटक रहा था .राजा वर्ष में एक बार खम्भात के एस मंदिर में दर्शन करने आते थे. अब्दुल्लाह साहेब ने इस मंदिर में लटक रहे हाथी के रहस्य का पूर्ण अध्यन किया. लोहे का हाथी चुम्बकीय शक्ति से मंदिर के मध्य बिना किसी सहारे के खड़ा हुआ था. अब्दुल्लाह साहेब ने अपनी सूझ बुझ से एक भाग का चुम्बक निकाल लिया जिससे हाथी का एक पैर नीचे आ गया |

तारमल और भारमल दोनों इमाम के संप्रदाय में शामिल हो गये. भारमल के बेटे याकूब थे, जिनको गुजरात में धर्म प्रचार का कार्य दिया गया था . तारमल के बेटे फखरुद्दीन थे, जिनको वागड़ प्रान्त में धर्म प्रचार के लिए भेजा गया. फखरुद्दीन जब छोटे थे, तभी से इनमे एक विशेष प्रकार की प्रतिभा थी. चूँकि उनमे किसी महान संत जेसे लक्षण नज़र आने लगे थे, वे खेलकूद से हमेशा पृथक रहकर एकांत में मनन चिंतन किया करते थे . कुछ समय पश्चात धर्म की पूरी तालीम पाकर वे धर्म प्रचारक बन गए. एस प्रकार मेघावी बालक फखरुद्दीन धर्म सेवा का प्रेरणा स्त्रोत बन गया.

फखरुद्दीन शहीद को वागड़ शेत्र के बोहरा समुदाय के लोगो की धार्मिक सेवा तथा सही मार्ग दर्शन करने की जिम्मेदारी सौपी गई. आप मंगल कार्य के लिए एक गाव से दुसरे गाव पैदल यात्रा करते रहते और धार्मिक ,सामजिक तथा आर्थिक शेत्र में सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करते रहे |
एन प्रवत्तियो का केंद्र स्थल गलियाकोट को बनाया गया था, इसके साक्षी स्वरूप आपका मकान प्राचीन कस्बे के मध्य में बना हुआ, आज भी विद्धमान हे. उन्होंने आत्मा की खोज के साथ लोगो को कई चमत्कार भी बताये, इसी कारण एस महान वली का शहीद स्थल आगे चलकर दाउदी बोहरा समुदाय का परम तीर्थ बन गया.

syedi-fakhruddin-shaheed-history-part-3

Monday, June 21, 2010

BRIEF NOTES ON SOME OF THOSE MARTYRED IN KUFA AND KARBALA

I was looking for this documnet since very long and fortunately i came across this few days back, so thought of sharing with all...

Click here