Around 400 Mumineen marked their presence from different town of wagarh, various dini issues like namaaz,kitchen hygiene,dini sheyaar were discussed by various khidmadguzaars.and 'how mumineen should keep themselves away from muharramaat'
Thursday, February 18, 2010
Monday, February 15, 2010
शांति की राह पर शहर
स्कूली छात्र की हत्या से उपजे तनाव के बाद रविवार को शहर शांति की राह पर नजर आया। हालांकि अफवाहों का बाजार गर्म रहा, लेकिन इससे आम जनजीवन पर ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिखा। इससे पूर्व शनिवार देर रात पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में एक केबिन जलाने की घटना हुई।रविवार को छुट्टी का दिन होने से हालांकि दुकानें कुछ कम तथा देरी से खुलीं। सुबह 10 बजे तक सड़कों पर अच्छी-खासी रेलमपेल शुरू हो चुकी थी। विवाह समारोहों की धूम तथा होली का पर्व सन्निकट होने से ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बेखौफ शहर पहुंचे तथा जरूरी चीजों की खरीदारी की।
Saturday, February 13, 2010
डूंगरपुर में नहीं थमा उपद्रव...
स्कूली छात्र की हत्या के बाद मचे बवाल के चलते शहर में कर्फ्यू शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए शाम छह बजे से चार घण्टे के लिए ढील दी गई। शहर में आगजनी और तोड़-फोड़ की छिटपुट घटनाओं के बीच हालात तनावपूर्ण रहे। जिले के अधिकतर गांवों-कस्बों में बंद रहा, वहीं बिछीवाड़ा क्षेत्र से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर लोगों ने जाम लगाया।
तीन आरोपी रिमांड पर
इधर, अदालत में पेश हत्या के पांच आरोपियों में से दो बाल अपचारियों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया, वहीं तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
व्यापारियों ने करौली मार्ग पर जाम लगाया पर पुलिस आश्वासन के बाद लौट गए और दुकानें खोलने लगे। इस बीच दोनों समुदायों के लोग फिर आमने- सामने हो गए। कुछ युवकों ने दोपहर बाद डैम्प रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम खुलवाया। करीब ढाई बजे पुलिस अधीक्षक गुरूचरण राय एवं अतिरिक्त कलक्टर सुदर्शन भयाना से बातचीत के बाद दुकानदार फिर दुकानें खोलने पर सहमत हो गए। लेकिन इस बीच डैम्प रोड से कसाई पाड़े की ओर जा रहे पुलिसदल पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। लाठी, फरसे व अन्य धारदार हथियार लेकर पुलिस के सामने हो गए। छतों से महिला व बच्चों ने पत्थर फेंके । पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।
तीन आरोपी रिमांड पर
इधर, अदालत में पेश हत्या के पांच आरोपियों में से दो बाल अपचारियों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया, वहीं तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
व्यापारियों ने करौली मार्ग पर जाम लगाया पर पुलिस आश्वासन के बाद लौट गए और दुकानें खोलने लगे। इस बीच दोनों समुदायों के लोग फिर आमने- सामने हो गए। कुछ युवकों ने दोपहर बाद डैम्प रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम खुलवाया। करीब ढाई बजे पुलिस अधीक्षक गुरूचरण राय एवं अतिरिक्त कलक्टर सुदर्शन भयाना से बातचीत के बाद दुकानदार फिर दुकानें खोलने पर सहमत हो गए। लेकिन इस बीच डैम्प रोड से कसाई पाड़े की ओर जा रहे पुलिसदल पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। लाठी, फरसे व अन्य धारदार हथियार लेकर पुलिस के सामने हो गए। छतों से महिला व बच्चों ने पत्थर फेंके । पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।
Friday, February 12, 2010
डूंगरपुर में कर्फ्यू...
डूंगरपुर। शहर के एक स्कूल में गुरूवार दोपहर स्कूली छात्र की हत्या के बाद तनाव की स्थिति हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने समुदाय विशेष के प्रतिष्ठानों में तोड़-फोड़कर आग लगा दी। पुलिस ने युवकों को खदेड़ हालात पर काबू पाने की कोशिश की। स्थिति अनियंत्रित होते देख जिला कलक्टर पूर्णचन्द्र किशन ने शाम करीब 5:15 बजे शहर में कर्फ्यू लगा दिया, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक जारी रहेगा पुलिस ने रात को हमले के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शहर में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं।
हथियार से हमला
पुलिस के मुताबिक शहर के किशनलाल गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र को मध्याह्न अवकाश के दौरान पुराना बस स्टेण्ड स्थित गेट पर एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने बुलाया। वहां छात्र पर इसी विद्यालय के एक अन्य छात्र ने साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला किया और ऑटोरिक्शा में बैठ भाग गए।
मौके पर मौजूद लोग घायल छात्र को चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत स्कूली छात्र के पिता एमबीसी के जवान हैं और बांसवाड़ा में तैनात हैं। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग चिकित्सालय में एकत्र हो गए।
भंगार गोदाम, कोल्ड स्टोरेज आग के हवाले गुस्साए लोगों ने पुराना बस स्टेण्ड स्थित एक भंगार गोदाम में आग लगा दी। दमकल कर्मियों ने यहां आग बुझाई, तो भीड़ ने औद्योगिक क्षेत्र में फलों के एक कोल्ड स्टोरेज को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान गुस्साए युवक उत्पात मचाते रहे।
स्कूल में तोड़-फोड़
शाम चार बजे बाद भीड़ ने छात्र के स्कूल पहुंच जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और खौफजदा विद्यार्थी छतों पर छिप गए, तो कई घरों की ओर भागते रहे।
शाम को लगाया कर्फ्यू
आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात को देख प्रशासन ने शाम को शहर में कर्फ्यू की घोषणा की। इससे पूर्व हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज विशेष के लोग चिकित्सालय से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। समाज के प्रतिनिघिमण्डल ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने, जाम नहीं हटाने और डूंगरपुर बंद का ऎलान किया है।
गहलोत ने की समीक्षा, शांति की अपील
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार शाम शासन सचिवालय में मुख्य सचिव टी. श्रीनिवासन, प्रमुख गृह सचिव प्रदीप सेन, पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर डूंगरपुर के हालात की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गहलोत ने डूंगरपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
हथियार से हमला
पुलिस के मुताबिक शहर के किशनलाल गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र को मध्याह्न अवकाश के दौरान पुराना बस स्टेण्ड स्थित गेट पर एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने बुलाया। वहां छात्र पर इसी विद्यालय के एक अन्य छात्र ने साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला किया और ऑटोरिक्शा में बैठ भाग गए।
मौके पर मौजूद लोग घायल छात्र को चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत स्कूली छात्र के पिता एमबीसी के जवान हैं और बांसवाड़ा में तैनात हैं। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग चिकित्सालय में एकत्र हो गए।
भंगार गोदाम, कोल्ड स्टोरेज आग के हवाले गुस्साए लोगों ने पुराना बस स्टेण्ड स्थित एक भंगार गोदाम में आग लगा दी। दमकल कर्मियों ने यहां आग बुझाई, तो भीड़ ने औद्योगिक क्षेत्र में फलों के एक कोल्ड स्टोरेज को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान गुस्साए युवक उत्पात मचाते रहे।
स्कूल में तोड़-फोड़
शाम चार बजे बाद भीड़ ने छात्र के स्कूल पहुंच जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और खौफजदा विद्यार्थी छतों पर छिप गए, तो कई घरों की ओर भागते रहे।
शाम को लगाया कर्फ्यू
आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात को देख प्रशासन ने शाम को शहर में कर्फ्यू की घोषणा की। इससे पूर्व हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज विशेष के लोग चिकित्सालय से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। समाज के प्रतिनिघिमण्डल ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने, जाम नहीं हटाने और डूंगरपुर बंद का ऎलान किया है।
गहलोत ने की समीक्षा, शांति की अपील
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार शाम शासन सचिवालय में मुख्य सचिव टी. श्रीनिवासन, प्रमुख गृह सचिव प्रदीप सेन, पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर डूंगरपुर के हालात की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गहलोत ने डूंगरपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Wednesday, February 10, 2010
Monday, February 8, 2010
Republic Day Celebration at Saifiyah School Galiakot...
Please send me photos of Republic Day, I will upload here...
Subscribe to:
Posts (Atom)