Saturday, February 13, 2010

डूंगरपुर में नहीं थमा उपद्रव...

स्कूली छात्र की हत्या के बाद मचे बवाल के चलते शहर में कर्फ्यू शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए शाम छह बजे से चार घण्टे के लिए ढील दी गई। शहर में आगजनी और तोड़-फोड़ की छिटपुट घटनाओं के बीच हालात तनावपूर्ण रहे। जिले के अधिकतर गांवों-कस्बों में बंद रहा, वहीं बिछीवाड़ा क्षेत्र से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर लोगों ने जाम लगाया।
Ahmed-Gadi


तीन आरोपी रिमांड पर
इधर, अदालत में पेश हत्या के पांच आरोपियों में से दो बाल अपचारियों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया, वहीं तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
व्यापारियों ने करौली मार्ग पर जाम लगाया पर पुलिस आश्वासन के बाद लौट गए और दुकानें खोलने लगे। इस बीच दोनों समुदायों के लोग फिर आमने- सामने हो गए। कुछ युवकों ने दोपहर बाद डैम्प रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम खुलवाया। करीब ढाई बजे पुलिस अधीक्षक गुरूचरण राय एवं अतिरिक्त कलक्टर सुदर्शन भयाना से बातचीत के बाद दुकानदार फिर दुकानें खोलने पर सहमत हो गए। लेकिन इस बीच डैम्प रोड से कसाई पाड़े की ओर जा रहे पुलिसदल पर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। लाठी, फरसे व अन्य धारदार हथियार लेकर पुलिस के सामने हो गए। छतों से महिला व बच्चों ने पत्थर फेंके । पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।