टीटी में सागवाड़ा विजेता और गलियाकोट उपविजेता
भीलूड़ा। राजकीयमाध्यमिक विद्यालय आरा में 59वीं जिला स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की बैडमिंटन, टेबल टेनिस और बेसबॉल स्पर्धाओं का समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत थे। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियकांत पंड्या ने की जबकि विशिष्ट अतिथि नागेंद्रसिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन गोवाडिया, जिला परिषद सदस्य सुरेश जोशी, देवीलाल फलोत और मनोज त्रिवेदी थे। संस्था प्रधान मनोज शाह ने स्वागत उद्बोधन दिया। जिला प्रमुख ने विद्यालय परकोटा निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। पवन गोवाडिय़ा ने 21 हजार की एफडी से श्रेष्ठ परिणाम देने वाले को स्व. धनराज गोवाडिय़ा पुरस्कार देने की घोषणा की वहीं मनोज पंड्या वरसिंगपुर ने 11 हजार विद्यालय विकास के लिए दिए। अतिथियों का स्वागत पीटीए अध्यक्ष ताजेंग पाटीदार, सरपंच हुका डामोर, प्रेमचंद डामोर, मोहनलाल पाटीदार और शंकरलाल डामोर ने किया। संचालन प्रकाश व्यास ने किया और मगन लाल पाटीदार ने आभार माना। प्रतियोगिताओंमें यह रहे विजेता 19 : वर्षीयछात्र टीटी में महिपाल सागवाड़ा प्रथम और सैफियाह गलियाकोट द्वितीय रहा वहीं छात्रा में एमएचपीसी खडग़दा प्रथम और बाउमावि भीलूड़ा द्वितीय रहे। 17 वर्षीय छात्र में वणैरी प्रथम और पादरा द्वितीय रहे वहीं छात्रा में समर्थ जेठाणा और पादरा द्वितीय रहे। बेडमिंटिन वरिष्ठ वर्ग छात्रा में पाड़वा प्रथम और मांडव द्वितीय रहे वहीं छात्र वर्ग में भासौर प्रथम और पाड़वा द्वितीय रहे।